इन दिनों अमेरिका के फेमस योग गुरु ‘बिक्रम चौधरी’ चर्चा में हैं। सेक्शुअल हैरेसमेंट के एक केस में उनकी पूरी प्रॉपर्टी छिन गई है। अमेरिकी कोर्ट के फैसले के मुताबिक, उनकी 500 करोड़ रुपए की प्रॉपटी का मालिकाना हक अब उनकी वकील के पास आ गया है। बिक्रम चौधरी की पहचान ‘हॉट’ योगा गुरू के रूप में होती है। इसी में एक नाम ब्रिटेन के स्टुअर्ट गिलक्रिस्ट का भी आता है।बदबूदार बालों से पहचाने जाते हैं स्टुअर्ट…
– आपको जानकर आश्चर्य होगा कि स्टुअर्ट की पहचान उनके बदबूदार बालों से भी होती है।
– खुद स्टुअर्ट यह बात कह चुके हैं कि वे साल में सिर्फ एक बार समुद्र में अपने बाल धोते हैं।
– उन्होंने पिछले कई सालों से अपने बाल भी नहीं कटवाए, जो अब काफी लंबे हो चुके हैं।
– वे लंबे बालों को भी अच्छी सेहत का प्रतीक मानते हैं। इसके चलते वे बाल नहीं कटवाते
– इसके चलते उनके बालों से हमेशा बदबू आती रहती है, लेकिन इसके बावजूद उनके यहां स्टूडेंट्स की लंबी लाइन लगी रहती है।
एक्टर से लेकर प्रिंस की साली तक सीखती हैं इनसे योगा
स्टुअर्ट की प्रसिद्धि का अंदाज आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके स्टूडेंट्स में ब्रिटेन के प्रिंस की साली पिप्पा मिडलटन से लेकर हॉलीवुड की कई फेमस हस्तियां भी शामिल हैं। उन्हें ब्रिटेन के सबसे टचिएस्ट-फीलिएस्ट योगा टीचर के रूप में जाना जाता है। स्टुअर्ट का कहना है कि हॉट योगा कोई सेक्शुअल एक्टीविटीज नहीं, बल्कि थाई मसाज, स्पोर्ट्स फिजियो मसाज है। इससे शरीर स्वस्थ रहता है और आपका मन शांत रहता है।
अनेक देशों में है योगा क्लासेज
स्टुअर्ट की इस समय दुनिया भर में करीब 70 क्लासेज चल रही हैं। उन्होंने योगा सिखाने के लिए खुद ही 50 ट्रेन टीचर्स तैयार किए हैं, जो सेशन वाइज योगा की क्लासेज चलाते हैं। स्टुअर्ट एक सेशन के 16 पाउंड (करीब 1343 रुपए) की फीस लेते हैं। स्टुअर्ट का कहना है कि उनके स्टूडेंट्स में लड़कियों की संख्या ज्यादा है। क्योंकि, लड़कियां अपने शरीर को फिट रखने के प्रति ज्यादा जागरूक रहती हैं।
शुरुआत में वकील थे स्टुअर्ट
एक इंग्लिश न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में स्टुअर्ट ने बताया था कि वे पहले पेशे से वकील थे। उन्होंने करीब पांच साल तक वकालत भी की। इसी दौरान उनका लगाव योग के प्रति हो गया। उन्होंने योगा सीखना शुरू किया और अब योगा टीचर हैं। स्टुअर्ट का मानना है कि लोगों को स्वस्थ रखना एक समाज सेवा का ही काम है।
These are hot yoga master class are engaged in the line of girls
ye hain hot yoga guru, klaas mein lagee rahatee hain ladakiyon kee lain
Source By : www.bhaskar.com