खीरा खुले रोमछिद्रों को बंद करता है । सूर्य की किरणों से काले पड़े चेहरे पर ठंडक पहुंचाता है । यह नैसर्गिक उपचार में बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होता है । 6 चम्मच ताजे खीरे का रस, 6 चम्मच डिस्टिल विच हेज़ल तथा 2 चम्मच पानी को मिलाकर फ्रिज या ठंडी जगह पर रख दें । इसको लगाने से पहले हिला लें । 1-1 चम्मच खीरे का रस तथा दूध और गुंलाबजल की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाने से काफी निखार आता है ।
1/2 खीरा कुचलकर रस निकाल लें । इसके बाद उसे आग पर रखकर थोड़ा गरम करें । फिर उसे नायलोन के मोजे से छान लें । अब खीरे के रस में 1/4 नीबू का रस और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें । यह तैलीय और बुझी त्वचा की सफाई के लिए बहुत लाभप्रद है । काली-सांवली त्वचा को निखारने के लिए 1 चम्मच खीरे के रस में नीबू के रस की कुछ बूंदें और हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे तथा गले पर लगाएं । 1/2 घंटे बाद धो डालें ।