आयुर्वेद में तुलसी की पत्तियों ही नहीं, बल्कि इसकी जड़, शाखाएं और बीज सभी के औषधीय गुणों के बारे में बताया गया है। आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. गायत्री तैलंगका कहना है कि रोजना तुलसी की पत्तियों और उसके अलग-अलग हिस्सों को यूज कर हम कई बीमारियों का खतरा टाल सकते हैं। इसके अलावा कई छोटी-बड़ी प्रॉब्लम्स को दूर करने में भी तुलसी की मदद ले सकते हैं। अगर तुलसी के पत्तों का लगातार 30 दिन तक सेवन करें ताे उससे ये 10 फायदे होंगे।
Source By : www.bhaskar.com