सूखे आंवले के गुण
- सूखे आंवले में निम्नलिखित गुण विद्यमान होते हैं
- सूखा आंवला विष के प्रभावों क्रो दूर करता है ।
- यह त्रिदोषहर है । विशेष रूप से कफ एवं पित्त पका शमन करता है ।
- यह शरीर को लिप्त धाराओं क्रो पोषित करता है ।
- इसमें अम्ल, मधुर, शिवा, कटु एवं कषाय रस होता है ।
- यह भेद-वृद्धि को दूर करता है ।
आंवले के बीज के गुण
- आंवले के चीज में निम्नलिखित गुण होते हैं
- इसका चीज कषाय एवं मधुर रस प्रधान होता है ।
- आंवला – बीज पित्त का शमन करता है ।
- आंवला-बीज प्यास को शान्त करता है ।
- यह शरीर में व्याप्त जल को दूर करके शरीर को शानि्त प्रदान करता है ।
- इसके बीजो का उपयोग करने पर ज्वर का शमन होता है ।
- इसके बीज बीर्यवर्द्धक होते हैं ।
- आंवले के बीज कास ( खांसी ) में उपयोगी हैं ।
sookhe aanvale va aanvale ke beej ke gun, phaayade evan ghareloo upachaar, Properties, benefits and home remedies of dried amla and amla seeds, सूखे आंवले व आंवले के बीज के गुण, फायदे एवं घरेलू उपचार