अगर आप रेग्युलर शेविंग करते हैं तो क्लोज शेव के बाद स्किन पर इरिटेशन, जलन, कटने-छिलने या फिर ड्रायनेस की परेशानी अक्सर आती होगी। बाजार में मिलने वाले एल्कोहल युक्त आफ्टरशेव लोशन लॉंन्ग टर्म में स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। शेविंग के बाद अगर कुछ नैचुरल चीजें अप्लाइ की जाएं तो स्किन काफी स्मूद और ग्लोइंग हो सकती है और आफ्टरशेव लोशन के साइड इफेक्ट से भी बचा जा सकता है। आइए जानते हैं, शेविंग के बाद किन नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
Source By : www.bhaskar.com