पुदीने के अर्क का उपयोग भी बाल और त्वचा की देखभाल करने वाले प्रसाधनों में बहुतायत से होता है। यह शीतलता देकर खुजली और खरोंचों से निजात दिलाता है । पुदीना के तेज प्रभाव के कारण इसे अन्य औषधीय पौधों के साथ मिलाकर हल्का किया जाता है। यह त्वचा तथा सिर को खाल पर बैक्टीरिया का संक्रमण दूर करने में प्रभावी है । पुदीना त्वचा को तेजवान बनाता है इसलिए इसका उपयोग प्राय: हेयर कंडीशनर में होता है ।
झाइयां और मुंहासे दूर करने के लिए पुदीने की कुछ पत्तियां पानी में पीसकर सोने से पहले रात में लगाएं । 2 चम्मच जई का पाउडर, 1/4 चम्मच पुदीने की पत्तियां तथा 1/4 चम्मच सूखा पुदीना में गरम पानी डालकर पेस्ट बना लें । इसे चेहरे पर लगाएं । सूख जाने पर ठंडे मानी से साफ करें । झाइयां दूर हो जाएंगी ।