यह एक अत्यन्त साधारण-सी चीज हैं, किन्तु अपने गुणों के कारण इसे विशेष महत्त्व प्राप्त है । फिटकरी के भिन्न प्रयोग निम्नलिखित हैं-
चोट-मामूली चोट लगने पर फिटकरी को पीसकर कपड़छान कर लीजिए और चोट वाले स्थान पर लगाकर बांध दीजिए । इससे पकने का डर नहीं रहेगा और खून बहना एकदम बन्द हो जाएगा ।
नेत्र-रोग नेत्रों के लिए अंजन बनाते समय इसका फूला बनाकर काम में लाया जा सकता है ।
दांतों के रोग-दांतों के लिए मंजन बनाते समय आप थोङी-सी फिटकरी डाल लीजिये । यह आपके मसूढों को मजबूत करेगी और उसमें कीटाणुओं को लगने से रोकेगी।
कुक्कर खांसी-कुक्कर खांसी में फिटकरी का फूला बनाकर एक या दो रत्ती दिन में गर्म पानी से तीन-चार बार रोगी को दें तो लाभ होता है ।
दूध को फाङना हो तो उसमें थोङा-सा फिटकारी का चूरा डाल दीजिये । दूध फट जाएगा ।