यदि नाक में कोई बाहरी वस्तु फंस जाये तो व्यक्ति को चित लिटायें । यदि वस्तु दिखाई दे तो उसे बारीक मोचने की सहायता से बाहर निकाल लें या छींक लाने का प्रयत्न करें । इससे भी फंसी चीज बाहर आ जायेगी ।
यदि यह तदबीर कारगर सिध्द न हो तो नाक के जिस नथुने में चीज फंसी हो, उसमें किसी प्रकार की नलकी द्वारा फूंक मारें । इससे वह चीज यदि अटकी होगी तो अपना स्थान छोड़ देगी । अब दूसरे नथुने मेँ जोर से नलकी द्वारा फूंक मारें । इस समय मुंह बंद रखें, किन्तु इस बात का भी ध्यान रखें कि व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई न हो । ऐसा करने से अटकी चीज बाहर की ओर जा जायेगी और उसे मोचने द्वारा निकालना सरल होगा ।