लक्षण
निमोनिया रोग होने पर रोगी बुखार आ जाना है तथा फेफङों की झिल्लियों पर सूजन आ जाती है । सांस तेज चलने लगती है । छाती में दर्द उठता है । पसलियों में सुई भी चुभने लगती है तथा सूखी खांसी उठती है । रोगी को सांस लेने में दर्द होता है ।
कारण
इस रोग का प्रमुख कारण है – रोगी के शरीर में रोग प्रतिरोधक
क्षमता का नष्ट या कमजोर पड़ जाना ।
उपचार
लहसुन का रस निकालकर 5 – 6 बूंद दिन में तीन बार देने से इसमें बहुत लाभ होता है ।
nimoniya ke lakshan va kaaran aur aayurvedik upachaar, Causes and symptoms of pneumonia and Ayurvedic treatments, निमोनिया के लक्षण व कारण और आयुर्वेदिक उपचार