नाखून हमारे शरीर का छोटा-सा भाग है किंतु उसका महत्व चेहरे से कम नहीं है । टुटे, अनतराशे और मैंलभरे नाखून प्रभावशाली गरिमा को मिट्टी में मिला देते हैं । अतएवं थोड़ा समय नाखूनों पर भी लगाना अत्यावश्यक है । इसके लिए निम्नवत् घरेलू उपाय किए जा सकते हैं
- एक बर्तन में गरम पानी लेकर उसमें शैम्पू डालकर अपनी उंगलियां 5 मिनट के लिए भिगो दें । तत्पश्चात् किसी वस्तु से नाखूनों का मैल निकाल दें ।
- साबुन और डिटर्जेन्ट के कारण नाखून खराब हो जाते हैं । अत: बर्तन धोते ममय हाथों में प्लास्टिक के दस्ताने अवश्य पहनें ।
- नाखूनों को ब्लेड या चाकू से न काटें । ऐसा करने से नाखून भद्दे दिखेंगे । इसलिए नाखून को नेल फाइलर अथवा नेल कटर द्वारा गोल आकार दें ।
- नीबू के छिलके नाखूनों पर प्रतिदिन मलने से नाखून बढ़ते हैं, उनमें चमक आती है और वे सुंदर बन जाते हैं ।
- सदैव अपने रंग के अनुरूप नेल पॉलिश के रंग का चयन करें । यदि आप गोरी हैं तो डार्क कलर लगा सकती हैं । हल्के कलर भी समय के अनुरूप जचेंगे ।
यदि आप सांवले रंग की हैं तो काँफी या कोकाकोला कलर आप पर फबेगा । - नेल पॉलिश लेते समय उसकी कम्पनी का ध्यान रखें । सस्ती और घटिया नेल पॉलिश नाखूनों के लिए नुकसानदायक हो सकती है ।
- नेल पॉलिश लगाने से पहले शीशी अच्छी तरह हिला लें । बाद में हिलाने से शीशी में हवा भर जाएगी जो पॉलिश को परत को जमने नहीं देगी ।
- नेल पॉलिश को नाखून के निचले सिरे से ऊपर की ओर बिल्कुल सीधी तरह लगाएं । ध्यान रहे कि नेल पॉलिश नाखूनों से बाहर न लगे । ऐसा करने से नाखूनों का आकर्षण नष्ट हो जाता है ।
- नेल पॉलिश के सूखने पर गुन: एक परत लगाएं । इससे शाइनिंग अच्छी आएगा तथा रंग भी गहरा हो जाएगा ।
- नेल पॉलिश को अधिक समय तक लगाकर न रखें । ऐसा करने से नाखूनों की गुलाबी आभा पीली होकर अपनी प्राकृतिक चमक खो बैठती है ।
- नेल पॉलिश को किसी चीज से खुरचकर न उतारें । इसके लिए किसी अच्छे पॉलिश रिमूबर का ही प्रयोग करें ।
- नेल पॉलिश उतारने के बाद बॉडी लोशन अथवा कोल्ड क्रीम से नाखूनों की मालिश करें । इससे रक्त संचार तेज होता है और नाखून भी बढ़ते हैं ।