जब भी हल्का सिरदर्द, थकान, कमर दर्द या शरीर के हिस्से में दर्द होने पर हम तुरंत दवा का सेवन कर लेते हैं लेकिन इन दर्द रहित दवाइयों की एक बार लत लग जाती है तो व्यक्ति इसका आदी हो जाता है। इन दवाओं के हमारे शरीर को साइड इफैक्ट्स भी हो सकते हैं। इनकी जगह पर अगर हम घरेलू नुस्खों, एक्यू प्रैशर तकनीक और मसाज का सहारा ले तो ज्यादा फायदा हो सकता है
- अंगूठे और इंडैक्स फिंगर के बीच वाले हिस्से की मसाज करने से कान, पीठ, गर्दन का दर्द ठीक होता है।
- नाक और होंठ के बीच मसाज करने से याद्दाश्त तेज होती हैं और शरीर दर्द से राहत मिलती है। अगर आपको चक्कर आते हैं तो नाक और अपर लिप्स के बीच वाली जगह पर हल्की मसाज करें।
- पैर की पहले (अंगूठा) और दूसरी उंगली के बीच के प्वाइंट की मसाज करने से याद्दाश्त तेज और सिरदर्द की परेशानी दूर होती है।
- गर्दन की मसाज करने से नींद अच्छे से आती है। इससे थकान दूर होती है और सिरदर्द की समस्या ठीक होती है।
- जहां हम कान में छेद करवाते हैं उस प्वाइंट की मसाज से सिरदर्द की समस्या ठीक होती हैं और मैटाबॉल्जिम तेज होता है।
- कंधों की मसाज करने से मांसपेशियों की अकड़ाव ठीक होता है। इसस पट्ठों और पीठ का दर्द भी ठीक होता है।
- घूटनों के नीचे मसाज करने से पाचन क्रिया दुरुस्त होती है इससे सूजन की समस्या भी ठीक होती है, साथ ही यह वजन बढ़ने से रोकता है।
masaaj va maalish se dard door bhagaane aur shareer ke angon ko hone vaale 7 phaayade jaaniye, Massage and massage blow away the pain and the body parts 7 Advantages Know, मसाज व मालिश से दर्द दूर भगाने और शरीर के अंगों को होने वाले 7 फायदे जानिये, ayurveda tips in hindi, हिंदी में आयुर्वेद सुझाव