लिपटकर सोने के कई तरह के फायदे हैं। इससे एक अच्छी मात्रा में ऑक्सीटोसिन और सिरोटोनिन शरीर से निकलता है, जिससे आप अच्छा महसूस करते हैं। शोध में सामने आया है कि दिन में आठ बार झप्पी मिले तो ये एक अच्छे जीवन और बेहतर रिश्तों की नींव रख सकता है।
क्या आपको पता है कि अच्छी झप्पी तनाव, अकेलेपन और गुस्से को दूर कम सकती है। वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि 10 मिनट तक हाथ पकड़ने से कोई भी परेशानी छूमंतर हो जाती है।
lipat kar soyenge to phit rahegee sehat aur door hoga tanaav
जब किसी से लिपटते हैं या फिर गले गलाते हैं तो अचानक ही उनको आभास हो जाता है कि वो ठीक हैं और एक भरोसे की भावना जागती है जिससे वो आत्मविश्वास से भर जाते हैं। तो गले लिपटकर किसी का आत्मविश्वास बढ़ाया जा सकता है।
Health and will be fit Soyenge fell away stress
मेडिकली ये बात साबित हो चुकी है कि 10 सेकेड्स तक अगर किसी को गले लगाया जाए तो सफेद रक्त कोशिकाएं तेजी से बढ़ती है जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।
सुनकर हैरान हो जाएंगे कि जापान में एक ऐसा कैफे हैं जहां लोग पैसे देकर एक दूसरे के साथ लिपटते हैं। बिस्तर पर सिर्फ लिपटकर सोते हैं।
Source By : http://www.amarujala.com/