काजू एक ऐसा नट्स है जिसे कच्चा खाने से बचना चाहिए और हमेशा सेंक कर खाना चाहिए। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, जयपुर के डीन एकेडमिक डॉ. ओ पी दधीजके अनुसार कच्चे काजू में यूरोशॉइल बैक्टीरिया होते हैं जिससे कई बीमारियों की संभावना बढ़ती है। डॉ.दधीजबता रहे हैं सिके हुए काजू के 10 फायदे।
Source By : www.bhaskar.com