किडनी में स्टोन यानी पथरी यूरिन सिस्टम की एक बीमारी है। यह बॉडी में पानी की कमी या कैल्शियम की मात्रा बढ़ने के कारण होती है। किडनी में स्टोन्स धीरे-धीरे बनते हैं। जब ये बड़े हो जाते हैं, तो किडनी या यूरिनरी सिस्टम में इनके मूवमेंट के कारण भारी दर्द, बार-बार उल्टी आना जैसी कई परेशानियां होती हैं। मेदांता द मेडिसिटी, दिल्ली हॉस्पिटल के असोसिएट डायरेक्टर और हेड ऑफ एंड्योरोलॉजी एंड रोबॉटिक सर्जरी डॉ. मानव सूर्यवंशीबता रहे हैं किडनी स्टोन का खतरा बढ़ाने वाले कारणों के बारे में…
Source By : www.bhaskar.com