भारत में एड्स ( Acquired Immuno Deficiency Syndrome) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यह बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। बॉडी में HIV (ह्यूमन इम्युनडिफिशिएंशी वायरस) के एक्टिव होने पर होती है। यह वायरस बॉडी में इन्फेक्शन पैदा कर इम्यूनिटी सिस्टम को कमजोर करने लगता है। ऐसे में पेशेंट को छोटी-मोटी बीमारियों में भी बहुत परेशानी होती है। प्रॉब्लम बढ़ने पर जान भी जा सकती है।
इन संकेतों को न करें इग्नोर
AIDS के ज्यादातर मामलों में प्रॉब्लम सीरियस होने के बाद HIV पॉजिटिव होने का पता चलता है। ऐसे में प्रॉब्लम काफी सीरियस हो चुकी होती है। जबकि शुरुआती स्टेज में ही HIV वायरस का पता चल जाए, तो इस प्रॉब्लम को कंट्रोल किया जा सकता है। सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एस. के. मुंद्रा (एचओडी, इंटरनल मेडिसिन) बता रहे हैं HIV पॉजिटिव होने के शुरुआती संकेत।
Source By : www.bhaskar.com