हाथों को सुंदर-मुलायम बनाने के लिए घरेलू नुस्खे का पालन करें-
- बर्तन साफ करते समय अथवा डिटर्जेन्ट का इस्तेमाल करते समय हाथों में प्लास्टिक के दस्ताने पहनें ताकि हाथों का बचाव हो सके ।
- पानी का काम करने के बाद हाथों पर क्रीम या लोशन से मालिश करें ।
- 15 मिनट तक नीबू के छिलके हाथों पर रगड़े । इससे मैल साफ होगा तथा त्वचा में निखार आएगा । नीबू लगाने के 10 मिनट बद हाथ धो लें ।
- रात को सोने से पहले हाथों को पोंछकर उन पर किसी अच्छी क्रीम से धीरे-धीरे 15-20 मिनट तक मालिश करें ।
- दही में 1/2 नीजू निचोङ-फेंटकर हाथों और उंगलियों पर लगाएं । 10 मिनट बाद धो दें । इससे हाथों में निखार आ जाएगा । इसे सप्ताह में 2 बार करें ।