जब गले में कोई चीज फंस जाये तो तुरंत ही मुंह में देखना चाहिए । यदि संभव हो तो उस वस्तु को चीमटी की सहायता से बाहर निकाल लें । यदि वह वस्तु काफी आगे पहुंच गई हो तो इसे अन्दर जाने दें । इस हालत में कभी स्वयं भी उस चीज को अन्दर धकेलना पङता है । जब यह मेदे में पहुंच जाये तो चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि वह चीज शौच आदि के साथ अपने आप ही बाहर निकल जाती है । यदि वस्तु धातु की हो तो कई बार यह मेदे में ही अम्लीय तत्वों के प्रभाव से पिघल सकती है ।
यदि चिंता का कोई कारण या कष्ट दिखाई दे तो डॉक्टर की सलाह शीघ्र ही लें । यदि यह पदार्थ न बाहर निकाला जा सके और न ही भीतर धकेला जा सके तो भी शीघ्र ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए ।