गाय का आधा सेर दूध लेकर उसे अच्छी प्रकार से उबालने के पश्चात् ठण्डा कर लें । अब लोहे का एक बड़ा टुकड़ा लेकर इसे आग में गरम करके लाल कर लें । अब इसे दूध में डाल दें । इसे इतनी देर तक दूध में पङा रहने दें कि यह ठण्डा हो जाये । यहीं क्रम छः-सात बार करें ।
रोगी को इस दूध का सेवन कराने से पूर्व इसमें सुविधा के अनुसार मिश्री मिला लें । इससे दस्त आने बंद हो जायेंगें ।