लक्षण व कारण
भोजन की अनियमितता अथवा सड़ा – गला या चाट जैसी वस्तुओं का सेवन दस्त का करण होते हैं। दस्त शरीर में खासकर पैरों को बुरी तरह तोड़ देते हैं । शरीर कमजोर पड़ जाता है क्योंकि शरीर को पोषण नहीं मिल पाता।
उपकार
दस्त लगने पर आंवला 20 ग्राम पानी में भिगो दे । नरम हो जाने पर थोडा सा नमक मिलाकर पीस लें । इसके बाद चने से थोङी बङी गोलियाँ बनाकर रख लें। सुबह – शाम दो – दो गोलियां पानी के साथ सेवन करें । इससे आंतों की दुर्बलता दूर होगी और दस्त दो दिन में ही बन्द हो जाएंगे।
dast ke kaaran, lakshan, aayurvedik va ghareloo nuskhe? Due to diarrhea, symptoms, Ayurvedic and home remedies? दस्त के कारण, लक्षण, आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्खे?