अक्सर जाने-अनजाने हम कई ऐसी गलतियां करते हैं, जिनसे हमारे दांतों को नुकसान पहुंचता है। कैविटी और बैक्टीरिया बढ़ने के कारण दांत समय से पहले टूट सकते हैं। इसके अलावा पायरिया, दांत दर्द या अन्य ओरल प्रॉब्लम्स का इलाज काफी महंगा भी साबित होता है। डेन्टिस्ट डॉ. अभिषेक अग्रवालबता रहे हैं ऐसी 8 गलतियां जिन्हें अवॉइड करके ओरल डिजीज का खतरा टाला जा सकता है।
Source By : www.bhaskar.com