नींबू में मौजूद लवण रक्त को अम्लता को दूर कर उसे क्षारीय कर देते हैं और खुन को शुद्ध करने में सहायक होते हैं ।
नींबू पेट के बिकारों एवं अपच को दूर करता है ।
नींबू पर काला नमक बुरक कर सेवन करने से जी मिचलाना बंद हो जाता है
नींबू स्कर्वी रोग की अचूक औषधि है
केला, सेब, अमरूद जैसे आयरन युक्त फलों पर नींबू का रस डालने से उनका रंग नहीं बदलता और स्वाद भी बढ़ जाता है ।
अधिक खांसी होने पर एक चम्मच शहद में एक-चौथाई चम्मच नींबू का रस मिलाकर सेवन करने से फौरन राहत मिलती है ।
मुंह पर यदि झाइयां हों तो नींबू रगड़ने से दूर हो जाती हैं ।
सलाद में नींबू नियमित प्रयोग करने से भूख बढती है और पाचन शक्ति टीक रहती है ।
मलाई में नींबू रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की कान्ति बढती है
नींबू के रस में सेक्षा नमक मिलाकर पीने से पथरी में लाभ मिलता है
bane kaam ka hai neemboo, Lemon is useful Bdae, बङे काम का है नींबू