- रात को सूखे आंवले पानी में भिगो दें। रोज सुबह इन आंवलों के पानी से बालों को धोएं और आंवले का ही तेल बालों में लगाएं। बाल झड़ने बंद हो जाएंगे।
- मेहंदी और सूखे आंवले को पीसकर पानी में भिगोकर आटे की भांति गूंध लें। फिर उसे बालों पर लगाकर चार घंटे तक सूखने दे। सूखने के पश्चात् बालों को सादा पानी अथवा केश निखार साबुन से धो दें। थोडी देर बाद सिर में आंवले का तेल लगाएं। इससे आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले नजर आएंगे। सप्ताह में एक बार ऐसा करने से धीरे – धीरे बालों का रंग बदलना शुरू हो जाता है।
बालों का झड़ना के आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्खे? baalon ka jhadana ke aayurvedik va ghareloo nuskhe? Ayurvedic and Home Remedies for Hair Loss?