दस दाने मुनक्का लेकर इन्हें कुचल लें । अब दस तोता गाय के दूध में दस तोले पानी मिला लें और इसमें मुनक्का डालकर आग पर पकायें । जब पानी जल जाये और मात्र दूध ही शेष रह जाये तो इसे आग पर से उतारकर छान लें । अब इसमें छ: माशा
बादाम रोगन, एक तोला मिश्री और पांच दाने काली मिर्च पीसकर दूध में मिलाकर रोगी को सेवन करायें । शीघ्र ही दमे का दौरा रुक जायेगा ।