अंजीर भारत का एक आम फल है, जिसे साधारण रूप में भी सेवन किया जाता है, किन्तु औषिध के रूप में भी यह अत्यन्त उपयोगी पदार्थ है। भिन्न रोगों से नीचे दिए गए उपायों से लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।
बवासीर
दो सुखे अंजीर को शाम को पानी में भिगो देना चाहिए । सवेरे उनको खा लेना चाहिए । इसी प्रकार सवेरे को भिगोये हुए संध्या को खा लेना चाहिए । इस प्रकार 10-12 दिन खाने से खूनी बवासीर में लाभ पहुंचता है ।
श्वेत कुष्ठ
सफेद कोढ़ के आरम्भ में ही अंजीर के पत्तों का रस लगाने से उसका बढ़ना बन्द होकर आराम होने लगता है ।
गांठ व फौड़े
सूख या हरे अंजीर पीसकर जल में औटाकर गुनगुना लेप करने से गांठों व फोडों की सूजन बिखर जाती है ।