कोलोन या कोलोरेक्टल कैंसर को बड़ी आंत का कैंसर भी कहते हैं। ये कैंसर बड़ी आंत (कोलोन) या रेक्टम (गैस्ट्रो इंटस्टाइनल का अंतिम भाग) में होता है। दुनियाभर में कैंसर की तेजी से फैल रही यह तीसरी किस्म है। इस कैंसर की शिकायत होने पर पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स जैसे इरिटेबल बाउल सिंड्रोम, बवासीर और कब्ज की समस्या होती हैं।
ज्यादातर लोग इस कैंसर के शुरुआती संकेतों को इग्नोर करने की गलती करते हैं। ऐसे में प्रॉब्लम बढ़ जाने पर इलाज काफी मुश्किल हो जाता है। जबकि वक्त रहते इस कैंसर का इलाज शुरू होने पर इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। गुड़गांव स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के कैंसर स्पेशलिस्ट और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. वेदांत काबरा बता रहे हैं कोलोन कैंसर के संकेतों के बारे में। यहां यह भी जानेंगे कि किन्हें इस कैंसर का खतरा ज्यादा हो सकता है।
Source By : www.bhaskar.com