- आंवला शीतलता प्रदान करता है ।
- यह रुक्ष एवं हल्का होता है ।
- यह शरीर में जलन एवं पित्त में लाभकारी है ।
- आंवला मेद-वृद्धि को दूर करने में सक्षम होता है, यानी मोटापा दूर करता है ।
- यह कफ-वृद्धि को दूर करने में सक्षम दोंता है ।
- यह बुखार की अवस्था में पसीना लाकर ज्वर का शमन करता है ।
- आंवला वमन-रोधक है। इसके सेवन से उल्टी बन्द हो जाती है ।
- यह पेट संबंधी सभी रोगों में लाभ प्रदान करके ताप पेट की गुङगुङाहट मंदागि्न एवं पेट – दर्द दूर करता है ।
- आंवला रक्तस्त्राव को रोकने में सक्षम है ।
- यह आंखों क्रो ताकत प्रदान कर आँख संबंधी रोगों का शमन करता है ।
- यह मूत्र संस्थान के अंगों को बल प्रदान करके मूत्र संबंधी रोग दूर करता है ।
- आंवला अमृत तुल्य माना गया है । यह सप्त धातुओं का पोषण करके शुक्र उत्पत्ति में सहायक रहकर शरीर की ताकत बनाए रखता है।
- यह त्रिदोष नाशक है । विशेषकर कफ एवं पित्त का शमन करके इनकी वजह से होने वाले रोगों को ठीक करता है ।
- यह जी मिचलाने की दशा में अच्छा लाभ करता है ।
- यह बालों एवं मस्तिष्क को बल प्रदान करता है ।
- आंवला शरीर की सामान्य कमजोरी को दूर करने में सक्षम है । साथ ही शरीर में बल, कांति एवं स्फूतिं भी प्रदान करता है ।
- यह अस्थि संबंधी रोगों में लाभकारी तथा टूटी हड्डियों को जोड़ने में सक्षम है ।
- आंवला शरीर की थकान दूर करता है।
इस प्रकार उपर्युक्त गुणों का अवलोकन करने से हम इस निष्कर्ष यर पहुंचते हैं कि आंवला अति गुणकारी है, इसके सेवन से अनेक रोगों का शमन होता है। यह एक सस्ता एवं सर्वसुलभ फल है जो सभी जगह अासानी से प्राप्त किया जा सकता है।
aanvale (aamala) ke phaayade aur aushadheey gun, Benefits of Amla and medicinal properties, आंवले (आमला) के फायदे और औषधीय गुण