प्यास बुझाने के लिए हम अक्सर कोल्ड ड्रिंक (कोला) पीने लगते हैं। अगर आप भी कोल्ड ड्रिंक पीना पसंद करते हैं तो इसे पीने से पहले एक मिनट रुकिए। कोल्ड ड्रिंक पीने से न तो प्यास बुझती है और न ही ताजगी आती है। इसमें सीसा (लेड), कैडियम, क्रोमियम, कार्बन-डायऑक्साइड और शुगर जैसे तत्व होते हैं, जो हमारी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जनरल फिजिशियन डॉ. अजय गोयलबता रहे हैं कोल्ड ड्रिंक पीने के 10 नुकसान।
Source By : www.bhaskar.com