बियर पीने के हेल्थ बेनिफिट्स भले ही बहस का इश्यू हों, लेकिन स्किन पर इसे लगाने से मिलने वाले फायदों को लेकर एक्सपर्ट एकमत हैं। बियर स्किन पोर्स में जमा गंदगी साफ करने में हेल्प करती है। इसमें मौजूद यीस्ट पिंपल्स और एक्ने की प्रॉब्लम दूर करता है। बियर लगाने से स्किन का Ph लेवल बैलेंस होता है, जिससे इन्फेक्शन और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा भी टलता है। स्किन एंड ब्यूटी एक्सपर्ट कांता सूदबता रही हैं कि आप अपनी स्किन को हेल्दी बनाने के लिए बियर को कैसे यूज कर सकते हैं।
Source By : www.bhaskar.com